लक्सर

लक्सर में विजिलेंस टीम की छापेमारी चकबंदी लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खबर हरिद्वार के लक्सर से है जहाँ विजिलेंस की टीम ने चकबंदी कार्यालय में छापेमारी करते हुए एक चकबंदी लेखपाल को रिश्वत लेते रगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल से रिश्वत के साढे सात हजार रुपये भी बरामद किए है, जानकारी के मुताबिक लक्सर तहसील क्षेत्र के डौसनी गांव के किसान धर्मदास द्वारा विजिलेंस की टीम से शिकायत कर बताया गया कि बीते दिनों लक्सर में आई बाढ़ में उसकी फसल नष्ट हो गई, जिस पर उसने तहसील प्रशासन से अपनी नष्ट हई फसल के मुवाएजे की मांग की थी। जिसकी रिपोर्ट लगाने के अवेज में चकबंदी लेखपाल उससे रिश्वत मांग रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल वीरपाल को शाम बसेडी गांव मे स्थित चकबंदी कार्यालय से रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया इस दौरान विजिलेंस की टीम ने आरोपी लेखपाल से घंटो पूछताछ की और आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार अपने साथ ले गई, जिसके बाद से चकबंदी विभाग में हड़कंप मचा है।

Related Articles

Back to top button