उत्तराखंड

एसओजी व काशीपुर पुलिस ने मुठभेड़ में नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) काशीपुर। एसओजी काशीपुर व कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा कल देर रात एक मुठभेड में एक नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने स्मैक व तमंचा बरामद किया है। कल सोमवार देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे एसओजी काशीपुर व कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे एक चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया तो उक्त मोटरसाइकिल चालक द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दी। जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक पर जवाबी कार्यवाही में फायर की तो वह गोली उसके दाहिने पैर में लग गयी। पुलिस टीम ने अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया अभियुक्त की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी-बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने अवैध स्मैक, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। वहीं मुठभेड़ की घटना के बाद पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा भी देर रात ही अस्पताल पहुँचे जहाँ उन्होने अभियुक्त का हाल जाना व मुठभेड़ की पूरी जानकारी ली। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त में पूर्व में भी कई मुकदमे हैं।

Related Articles

Back to top button