हरिद्वार

नगला इमरती गांव के कब्रिस्तान में ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ मिट्टी का भराव, लाइट व बाउंड्री का कार्य भी जल्द होगा शुरू

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ)हरिद्वार। नगला इमरती ग्राम पंचायत क्षेत्र के कब्रिस्तान में लंबे समय से हो रही जलभराव की समस्या अब खत्म होती दिख रही है। ग्रामवासियों के सहयोग से यहां मिट्टी का भराव कराया गया है। जिससे अब बरसात के दिनों में पानी भरने की परेशानी नहीं होगी। ग्रामवासियों ने आपसी एकता और सहयोग का परिचय देते हुए अपने श्रमदान से कब्रिस्तान की जर्जर स्थिति को सुधारने का सराहनीय कार्य किया है। साथ ही लोगों ने बताया कि अब जल्द ही लाइट की व्यवस्था और चारों ओर बाउंड्री का काम भी शुरू किया जाएगा। जिससे परिसर को सुरक्षित और सुंदर बनाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर हमारे बड़े पूर्वज दफन है और बरसात के दौरान कब्रिस्तान में पानी भर जाता था साथ ही घास फूस के कारण आने-जाने में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। सभी ने मिलकर इस सामाजिक कार्य को सफल बनाया है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि यह कार्य आपसी भाईचारे और सहयोग की मिसाल है, और भविष्य में भी इसी तरह सामुदायिक विकास के कार्यों में सब मिलकर हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button