बुजुर्गों के सहयोग से समस्याओं का समाधान, युवा संकल्प दिवस के अवसर पर क्षत्रिय समाज ने परिचर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन
कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। युवा ही युवाओं की परेशानियों को बखूबी समझकर उसके समाधान का प्रयास कर सकता है। लेकिन अनुभव की कसौटी पर बुर्जुगों का सहयोग लेकर इसमे सृजन के साथ रचानात्मकता लाना संभव है। इसलिए युवाओं को बुर्जुगों के साथ मिलकर नई मंजिल की ओर बढने की जरूरत है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश कार्यसमिति में युवाओं को नेतृत्व प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। राजपूत पंचायत धर्मशाला, कनखल के महाराणा प्रताप सभागार मे आज दोपहर 12ः00 बजे आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम मे विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम मे शिक्षाविद्व प्रो० भारत भूषण ने कहॉ कि स्वामी विवेकानन्द के जीवन मूल्यों को युवाओं के सामने एक अटूट संकल्प के रूप मे प्रस्तुत करने से उनके आयु तथा जोश का सकारात्मक उपयोग संभव है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के एसोशियेट प्रोफेसर डॉ० शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि समय की जरूरत के अनुसार युवाओं को मार्गदर्शक के रूप मे अनुभवी बुर्जुगों के सहयोग से समस्याओं के समाधान मे मदद हो सकेगी। सेवानिवृत्त प्राध्यापक योगेन्द्रपाल सिंह राठौर ने विवेकानंद के मार्ग का अनुसरण करने से किसी भी संकल्प की सिद्वि संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये यशपाल सिंह राणा ने कहॉ कि आज आधुनिक युग मे भी स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन उपयोगी एवं प्रासंगिक है। जिसका लाभ लेकर युवाओं को अपनी दिशा तय करने की जरूरत है। स्वामी प्रेम विक्रम ने विवेकानंद के 11 सितम्बर के शिकागों विश्व धर्म सम्मेलन के भाषण का जिक करते हुये स्वामी विवेकानंद द्वारा अपने सरल व्यक्तित्व से पूरी दुनिया को भारत के सम्बंध मे विचारधारा बदलने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम मे उत्तराखंड प्रदेश अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य मे प्रकाशित कैलेंडरों को सभी में वितरित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, डी०एस नेगी, तनुज शेखावत, डॉ० बिजेन्द्र सिंह चौहान, युवा प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत सिंह, महामंत्री आशीष चौहान, मनवीर सिंह, विजयपाल राणा, अजय चौहान, राजीव चौहान, सुशील पुंडीर आदि उपस्थित रहे।