जनता की समस्याओं का समाधान ही असली जनसेवा: सुनील सेठी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि हरिद्वार में बहुत से बिजली के पोल जर्जर अवस्था में गिरने की कगार पर खड़े है जो आने जाने वाली जनता के लिए अनहोनी बन सकते है, उतरी हरिद्वार में आज डीएवी स्कूल के बाहर एक पोल बहुत दिनो से गिरने की अवस्था में था जो पेड़ के सहारे रुका हुआ था, जिसके लिए विद्युत विभाग के एसडीओ से इसे जनहित में हटाने की मांग की गई थी, जो आज विभाग के कर्मचारियों द्वारा हटाया गया। सेठी ने बताया कि विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई है जहा भी ऐसे जर्जर पोल होंगे हम उनके संज्ञान में लाकर उन्हें हटवाने का कार्य विद्युत विभाग के सहयोग से करेंगे इस अभियान के तहत जहा कही भी ऐसे पोल जो जनता के लिए हानिकारक बनते जा रहे है उन्हे हटवाया जाएगा।











