हरिद्वार

बेटे ने ही रची थी पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

30 लाख रुपए और एक स्कॉर्पियो का लालच बना काल, दोस्तो संग की हत्या

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। थाना बहादराबाद, कोतवाली रानीपुर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए मृतक के बेटे सहित तीन आरापियों को गिरफ्तार किया है। बेटे ने ही करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची थी।

थाना बहादराबाद में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 29 नवम्बर की मृतक भगवान सिंह के बेटे यशपाल ने अपने पिता को दोस्त की शादी में रोशनाबाद ले जाने का झांसा देकर कार में बैठाया।

जटवाड़ा पुल से आगे पहुंचने पर उसके साथी ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर पहले से घात लगाए बैठे थे। योजना के मुताबिक राजन को दोस्त बताकर कार में बैठाया गया और मौका मिलते ही राजन ने तमंचे से रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर भगवान सिंह की कनपटी पर दो राउंड फायर कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी यशपाल ने पुलिस को 112 पर कॉल कर झूठी कहानी बतायी कि लिफ्ट के बहाने कार में सवार हुए अज्ञात व्यक्ति ने पिता को गोली मार दी। पूछताछ में बेटे के बदलते बयान और संदिग्ध गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ।

कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस, जैकेट और जूते बरामद किए गए।

पिता द्वारा संपत्ति बेटे के नाम न किए जाने और गलत संगत के कारण भविष्य में उसे बेदखल करने की बात से नाराज बेटे ने 30 लाख रुपए और एक स्कॉर्पियो देने का लालच देकर अपने साथियों को पिता की हत्या के लिए तैयार किया था।

Related Articles

Back to top button