हरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में किया जागरूक

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 15 दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न स्कूलों के तकरीबन 600 छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे 15 दिवसीय अभियान के अनुपालन में शनिवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह कोतवाली रानीपुर द्वारा स्वयं केन्द्रीय विद्दालय सेक्टर-4 बीएचईएल में जाकर लगभग 300 छात्र-छात्राओ को साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। जिसमें केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार, डिप्टी प्रधानाचार्य तरुणा कौर व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त रानीपुर पुलिस द्वारा सलेमपुर इण्टर कालेज, आरजू पब्लिक जूनियर हाईस्कूल सलेमपुर में भी छात्र-छात्राओ को जागरूक कर साईबर अपराध की रोकथाम हेतु निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वहीं रानीपुर क्षेत्र में निवासरत बुजुर्ग/सीनियर सिटीजनो, जनता के लोगो को भी साईबर ठगी के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये तत्काल साईबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 नम्बर पर देने हेतु बताया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओ, बुजुर्ग, सीनियर सिटीजनो, जनता के लोगो को उत्तराखण्ड पुलिस एप के फायदे बताये गये तथा उक्त एप्प को डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति एप्प, साइबर शिकायत, घरेलू नौकर, किरायेदार सत्यापन, व घर बैठे ई- FIR के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

Related Articles

Back to top button