सपा नेता महंत शुभम गिरी ने की डा. राममनोहर लोहिया मार्ग की हालत सुधारने की मांग
महान स्वत्रंता सेनानी और समाजवाद के विचारक थे डा० लोहिया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सपा नेता महंत शुभम गिरी ने प्रशासन से डा.राममनोहर लोहिया मार्ग की हालत सुधारने की मांग की है। सपा नेता महंत शुभम गिरी ने कहा कि हाथी वाले पुल से सुभाष घाट होते हुए हरकी पैड़ी की तरफ जाने वाला डा.राममनोहर लोहिया मार्ग बेहद खस्ता हालत में है। पुल के पास लगे मार्ग की जानकारी देने वाले पत्थर का पेंट भी उतर गया है। पत्थर भी पुल की सीढ़ीयों के पास ऐसे स्थान पर लगाया गया है। जहां फूल प्रसाद बेचने की दुकानें लगी हैं। जिससे देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को महान स्वत्रंता सेनानी और समाजवाद के विचारक डा.राममनोहर लोहिया के नाम पर रखे गए मार्ग की जानकारी ही नहीं मिल पाती है। महंत शुभम गिरी ने कहा कि मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए और पत्थर को बदल कर ऐसे स्थान पर लगाया जाए। जिससे दूर से ही मार्ग की जानकारी मिल सके और लोग स्वतंत्रता संग्राम और देश के स्वतंत्र होने के बाद भारतीय राजनीति और समाज में परिवर्तन लाने में डा.लोहिया के महत्वपूर्ण योगदान से प्रेरणा ले सकें।