एसपी सरिता डोबाल ने किया लक्सर जीआरपी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। रेलवेज एसपी सरिता डोबाल ने आज सोमवार को लक्सर पहुंच कर जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी सरिता डोबाल ने थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कार्यालय मलखाने का निरीक्षण कर साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। वही थाना कार्यालय के अभिलेखो सीसीटीएनएस कार्यों व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अद्यावधिक रखने के लिए कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने थाना परिसर व थाने के शास्त्रों की नियमित साफ सफाई करने पुलिस कर्मियों को समय-समय पर शास्त्र अभ्यास करने के लिए प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाइन को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने पुलिस कर्मियों को रेलवे स्टेशन पर सतर्कता से ड्यूटी करने और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर यात्रियों के साथ होने वाली घटनाओं की रोकथाम के हेतु निर्देश भी दिए। उन्होंने थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र को लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मधुर व्यवहार और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के और किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायती प्रार्थना पत्र व लंबित विवेचनाओं आदि की समीक्षा कर उनके शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कर्मचारियों से शास्त्रों की लैंडिंग व आपदा उपकरणों की जानकारी भी ली और आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के निर्देश दिए, थानों में लंबित मालो का अधिक से अधिक निस्तारण की कार्यवाही करने के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर 1121090 व 1930 उत्तराखंड पुलिस एप गोरा शक्ति मॉड्यूल का रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों में व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए, साथ ही सभी पुलिस कर्मियों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को भी उन्होंने सुना। इस दौरान स्वप्रिल मुयाल पुलिस उपाधीक्षक रेलवेज, जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा, जीआरपी चौकी प्रभारी रुड़की प्रीति कर्णवाल एसआई रचना देवरानी, एसआई सुशील तिवारी, एसआई प्रशिक्षु खजान सिंह बिष्ट आशु लिपिक, वाचन व थाने के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।