हरिद्वार

एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा ने यातायात व्यवस्था को लेकर की बैठक, आगामी चारधाम यात्रा को लेकर दिए दिशा निर्देश

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*4)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को आगामी चार धाम यात्रा से संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा द्वारा गोष्ठी में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक यातायात, सीपीयू के साथ-साथ जनपद हरिद्वार, रुड़की में नियुक्त समस्त उप निरीक्षक, अपर उप निरीक्षक यातायात, उप निरीक्षक सीपीयू से चार धाम यात्रा से संबंधित सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया। यात्रा के दौरान आने वाली यातायात समस्याओं के विषय में पूछा गया व उनके निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आगामी चार धाम यात्रा को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रुड़की शहर क्षेत्र, देहात क्षेत्र, हरिद्वार शहर क्षेत्र में आने वाले बॉटल नेक ट्रैफिक साइनेज आदि के विषय में आकलन कर जहां आवश्यक हो उन्हें लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान होने वाले होल्डिंग एवं डायवर्जेंट के विषय में अवगत कराया गया तथा चार धाम यात्रा के दौरान आने वाले सभी श्रद्धालुओं के साथ उचित एवं शालीनता व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button