हरिद्वार

हरिद्वार परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा विशेष चेकिंग अभियान

बिना परमिट, बिना फिटनेस वहानों की जांच कर की जा रही कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार परिवहन विभाग द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना परमिट बिना हेलमेट दोपहिया वाहन वह बिना फिटनेस वाहनों की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं अभियान के तहत हरिद्वार आरटीओ रश्मि पंत के दिशा निर्देशन में आज हरिद्वार परिवहन कर अधिकारी डॉ मनीषा शाह ने अपनी टीम के साथ हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पंतद्वीप पार्किंग के निकट वाहनों की चेकिंग की चेकिंग की गई जिसमें बिना हेलमेट पहने, तीन सवारी बैठे दुपहिया वाहन वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वहीं बिना परमिट व बिना फिटनेस, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। वहीं एक वाहन संख्या UP 81 BT 6790 के बिना परमिट एवं बिना टैक्स जमा कर वाहन चलाए जाने पर कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया है। वहीं परिवहन कर अधिकारी मनीष शाह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं, सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जो आगे भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बार वाहन चालकों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाए जाने की शिकायत प्राप्त होती है वहीं वाहन चालकों की बड़ी लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने का भी डर बना रहता है। उन्होंने दुपहिया वाहन चालकों से भी अपील करते हुए बताया कि वाहन पर चालक सहित अन्य सवारी के लिए भी हेल्मेट अनिवार्य रूप पहन कर सफर करने के लिए जागरूक किया गया है। वहीं सभी वाहन चालकों को भी हिदायत गई कि यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएं। वाहन के सभी कागजात ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस व समय से टैक्स जमा कर सुरक्षित यात्रा करें। व अनावश्यक रूप से वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें। अन्यथा ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान टीम में परिवहन कर अधिकारी डॉ मनीषा शाह, सतीश तिवारी, मनमोहन नेगी, ललित मोहन कंडारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button