हरिद्वार

हरिद्वार परिवहन विभाग टीम द्वारा नगर के अलग अलग स्थानों पर चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर टीम द्वारा 300 चालान कर की गई बड़ी कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार संभागीय परिवहन प्रवर्तन नेहा झा के नेतृत्व में आज हरिद्वार नगर में अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से भीमगोड़ा क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड क्षेत्र में बैटरी रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस ओवर लोडिंग, वाहन संबंधित कागजात, टैक्स, इंश्योरेन्स आदि की जांच की गई। जिसमें भारी संख्या में बैटरी रिक्शा चालक नियमों के विरुद्ध वाहन संचालित करते पाए गए। जिस पर परिवहन विभाग टीम द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर चालान कर कार्यवाही की गई है। वहीं संभागीय परिवहन प्रवर्तन अधिकारी नेहा झा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मेले के दृष्टिगत जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हरिद्वार के अलग अलग स्थानों पर टीम द्वारा सभी प्रकार के वाहनों की बारीकी से चेकिंग कर रही है। वहीं प्रवर्तन अधिकारी नेहा झा ने समस्त वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघ करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा यदि कोई भी वाहन चालक नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाते हैं तो विभाग टीम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टीम में अश्वनी कुमार परिवहन उप निरीक्षक, आनंद असवाल, शूरवीर सिंह, नरेश नेगी, सुभाष कुमार, उत्तम सिंह, शिवांश रतूड़ी, अभिषेक कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button