देहरादून

ऋषिकेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाया गया विशेष वाहन चेकिंग अभियान

अभियान के दौरान यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर 56 वाहनों के चालान के साथ ही 13 वाहनों किया सीज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस प्रशाशन एवं परिवहन विभाग द्वारा आम जनमानस को जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें देहरादून जनपद ऋषिकेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विशेष वाहन अभियान चलाया गया। ऋषिकेश परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा रात्रि में नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया है, जो कि अभियान 30 जनवरी की रात्रि से चुनाव 31 जनवरी तक चलाया गया। जिसमें 56 वाहनों के चालान के साथ ही 13 वाहनों को सीज को करते हुए कार्यवाही की गई किया। जिसमें भार वाहनों में ओवरलोडिंग में 09 चालान ,बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 22 चालान, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 08 चालान, बिना इंश्योरेंस वाहन संचालन पाए जाने पर 07 चालान एवं बिना परमिट वाहन संचालन पाए जाने पर 05 चालान, बिना टैक्स के अभियोग में 13 चालान, वायु प्रदूषण करने वाले 13 वाहनों के चालान, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर 07 चालान, वहीं दुपहिया वाहनों में बिना हेलमेट के वाहन संचालन पाए जाने पर 15 वाहनों के चालान किए गए,बिना रिफ्लेक्टिव टेप के 08 वाहनों के चालान, क्रैश गार्ड के प्रयोग में 03 वाहनों के चालान किए गए हैं वहीं 24 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि विगत माह से कठोर प्रवर्तन कार्रवाई के बाद भी कृषि कार्य वाले ट्रैक्टर व्यावसायिक कार्य करते हुए पाए जा रहे हैं कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टरों द्वारा भीड़ धारण का कार्य कर रहे तीन ट्रैक्टरों का चालान कर उन्हें कार्यालय में सीज कर कार्यवाही की गई है वहीं प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि समस्त वाहनों के चालान करते हुए चार लाख तीस हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया है। प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए बताया कि किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाते पाए जाने पर बक्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूरे माह वाहन चेकिंग अभियान जारी रहेगा। वाहन चेकिंग अभियान मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, भानियावाला रानीपोखरी, तपोवन क्षेत्र में की गई। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन टीम में अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी, बरूमल परिवहन उप निरीक्षक, शिव बहुगुणा परिवहन सहायक निरीक्षक, आरती परिवहन आरक्षी, अमन परिवहन आरक्षी, मनजीत सिंह परिवहन आरक्षी, सत्येंद्र प्रवर्तन चालक एवं पीआरडी मनजीत सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button