मेले की भीड़ में बिछड़े बच्चे को एसपीओ आरिफ साबरी ने परिजनों से मिलाया
जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का उर्स इस समय जायरीनों की भीड़ से अपने पूरे अरूज़ पर है। ऐसे में नन्ने मुन्ने बच्चों का अपने परिजनों से बिछड़ना कोई नई बात नही है, अक्सर भीड़ में बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं। जिनको को पुलिस और खोया पाया केंद्र के मदद से तलाश किया जाता है, ऐसे ही एक पाँच वर्षीय बालक जब अपने परिजनों से बिछड़ गया तो मेले में एसपीओ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे दरगाह पीरगैब अली साहब के खादिम आरिफ साबरी ने बिछड़े बच्चे को न केवल खोज निकाला बल्कि खोया पाया केंद्र तक पहुँचाकर बच्चे को उसके पिता से भी मिलाया। बच्चे के पिता ने खादिम आरिफ साबरी का दिल से धन्यवाद किया। आरिफ साबरी ने बताया कि उनके यह बच्चा दरगाह क्षेत्र में रोता हुआ मिला जो अपना नाम और पता सही नही बता पा रहा था तभी वह उसको खोया पाया केंद्र पर लेकर गए जहाँ पर बच्चे को उसके पिता को सौपा गया। आरिफ साबरी इस समय दरगाह पीरग़ैब अली साहब में एसपीओ की ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।