मेला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ड्यूटी निभा रहे शहर के एसपीओ
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में बम-बम भोले की गूंज से शिव की नगरी गूंज रही है, और अब तक करोड़ों की तादाद में शिवभक्त हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कसी हुई है लगातार कावड़ियों की भीड़ का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
हरिद्वार में जबसे कांवड़ मेला शुरू हुआ है, तभी से शहर व्यापार मंडल के समस्त एसपीओ अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। शहर के जिम्मेदार व्यापारी मेला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना पूरा समय निर्धारित चेक पोस्टों पर देकर मिसाल कायम कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले कई वर्षों से हरिद्वार एसएसपी द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ सामांजस्य बैठाकर उन्हें एसपीओ की ड्यूटी करने का मौका देते आए हैं, जिस पर एसपीओ खरे भी उतरे हैं। पिछले दो दिनों से शहर में बढ़ी अत्याधिक भीड़ के चलते संपूर्ण सड़कें व गलियां पैक हो गयी हैं।
जिसके चलते भीड़ को संभाल पाना अत्यंत मुश्किल हो रहा है, ऐसे में एसपीओ द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए चेक-पोस्टों पर कांवड़िओं को शांतिपूर्ण तरीके से समझाकर व्यवस्था को सुचारू बनाने में जी-जान एक किए हुए हैं, जिसकी शहर भर में प्रशंसा की जा रही है। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर, महामंत्री अमन शर्मा व कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा सहित अन्य वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा भी मेला पुलिस का भरपूर सहयोग करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने में मेला पुलिस का भरपूर साथ दे रहे हैं।