
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में माह सितम्बर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
बैठक में मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे कालनेमि, अज्ञात महिला शव शिनाख्त, तंबाकू मुक्त युवा कैम्पेन और ऑपरेशन लगाम जैसे अभियानों की समीक्षा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने, अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई, मेडिकल स्टोर्स पर मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक और बाजारों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने गंभीर अपराधों में वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र करने तथा लंबित विवेचनाओं के पारदर्शी निस्तारण पर भी जोर दिया।