एसएसपी का आदेश, अलर्ट मोड पर करना होगा काम
तीन उप निरीक्षक सहित हेड कांस्टेबल हुए लाइन हाजिर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी ने मोर्चा संभाल लिया है, देर रात एसएसपी द्वारा ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में कोतवालियों का निरीक्षण कर प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। जनपद में विगत कुछ दिनों में आपराधिक घटनाओं में अचानक आई तेजी एवं प्रथम दृष्टया पुलिस अधिकारियों की शिथिलता एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन दरोगा एवं सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं लापरवाही एवं उदासीनता परिलक्षित होने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर राजेश बिष्ट एवं उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी (तत्कालीन प्रभारी चौकी रेल) को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए जाने के आदेश जारी किये गये। वहीं दूसरी ओर लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नेगी एवं बीट/चेतककर्मी हैड कांस्टेबल मनोज मिनान व कांस्टेबल उत्तम सिंह को एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किए जाने के आदेश जारी किए गए। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा उपरोक्त प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई से जनपद पुलिस फोर्स को स्पष्ट संदेश दिया है कि कर्तव्यों में लापरवाही पाए जाने पर किसी भी अधिकार, कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।