हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिन दिहाड़े शिवालिक नगर कॉलोनी में बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर सुबह घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट का मास्टरमाइंड सहित चार को गिरफ्तार किया है। वही घटना की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने रविवार को लूट का खुलासा करते हुए बताया कि शिवालिक नगर में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लूट का मास्टरमाइंड भी शामिल है। Oplus_16908288
उन्होंने बताया कि आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, ओर उसने शिवालिक नगर निवासी गुलवीर चौधरी से जमीन को लेकर 67 लाख रुपए का सौदा किया था। जिसमें आरोपी द्वारा 10 लाख रुपए की रकम पीड़ित को दी थी, जिसमें समय रहते आरोपी द्वारा पूरी रकम ना दे पाने के कारण पीड़ित ने आरोपी के 10 लाख रुपए नहीं दिए थे। जिसके चलते लूट की योजना बनाई गई। वहीं मास्टरमाइंड आरोपी अजीत निवासी टिहरी विस्थापित गली न० 4 नए पुल के पास कोतवाली रानीपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक पीली धातु की चैन ओर एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। Oplus_16908288
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ पर मास्टरमाइंड आरोपी अजीत ने बताया वह प्रापर्टी खरीदने व बेचने का काम करता है। सुमन नगर में जमीन पर प्लाँटिग की हुई है। आरोपी ने बताया कि शिवालिक नगर निवासी गुलवीर चौधरी से 04 साल पहले उनसे एक प्रोपर्टी 67 लाख रुपये में ली थी जिसका एग्रीमेन्ट हुआ था, और 10 लाख बयाना दिया था। जिसमे 04 से 06 महिने मे मुझे जमीन के पूरे पैसे गुलवीर चौधरी को लोटाने थे। समय पर प्रोपर्टी विकवा नही पाया था तो गुलवीर चौधरी ने मुझसे जमीन वापस ले ली थी, और मेरे 10 लाख वापस नही दिए थे। आरोपी ने बताया कि सोमपाल उर्फ छोटु जिला मुजफ्फरनगर जो लूट व मर्डर के मामलो मे कई बार जेल जा चुका है। सोमपाल के साथ गुलवीर चौधरी को लूटने की योजना बनाई सोमपाल उर्फ छोटू ने अपनी पहचान के अर्पित, विवेक व नरेश को पैसे का लालच देकर अपने साथ तैयार कर लिया। सोमपाल तथा उसके साथियो को गुलवीर चौधरी का घर दिखाया था, उसके बाद लूट करने की योजना बनाई थी। Oplus_16908288
वहीं एसएसपी ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीमो द्वारा रविवार को आरोपी अजीत की सुमननगर गली नं0 3 के पास स्थित झोपडी के पास से एक पल्सर मो०सा पर तीन व्यक्तियो सोमपाल उर्फ छोटू मु०नगर, नरेश हापुड, विवेक बागपत को गिरफ्तार कर अभि०गण के कब्जे से कुल 03 लाख रूपये नगदी, 02 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर मय 06 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद घटना में प्रयुक्त मो०सा पल्सर बिना नम्बर प्लेट व घटना में माल ले जाने हेतु प्रयोग किये गये एक पिट्टू बैग की बरामदगी की गयी, तथा अभियुक्त अजीत सिंह की निशांदेही पर उसके टिहरी विस्थापित कालोनी गली नं0 4 से एक अदद अंगूठी की बरामदगी की गयी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस एवं सीआईयू टीमो द्वारा घटना के अनावरण एवं बदमाशो की सुरागरसी पतारसी हेतु दिन-रात करीब 1000 सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया, तथा घटनास्थल के आस पास करीब 100 संदिग्धो का सत्यापन किया गया। साथ ही आरोपी सोमपाल उर्फ छोटू पर लूट, हत्या, गैंगस्टर जैसे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों को जेल भेज दिया है।