लक्सर

सेंट जे.पी कांन्वेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिक महोत्सव, बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर के सुल्तानपुर टिक्कमपुर स्थित सेंट जे.पी. कान्वेंट पब्लिक स्कूल में महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर वार्षिक महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ।

छात्रों ने राष्ट्रभक्ति, भारतीय संस्कृति और वैदिक परंपराओं पर आधारित नृत्य-नाटिका, लोकनृत्य और विविध प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के वंशज सरदार किरनजीत सिंह संधू समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद स्वामी, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी और पूर्व पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग शामिल हुए।

अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रभावना और आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि लाल सिंह आर्य ने क्षेत्र में एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान स्थापित किया है जहां शिक्षा के साथ संस्कृति को प्राथमिकता दी जाती है वही विद्यालय प्रबंधन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button