छात्रों द्वारा नवीन एवं रचनात्मक विचारों की प्रस्तुति के साथ स्टार्टअप बूट कैंप का समापन
शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। शनिवार को उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, भूपतवाला, हरिद्वार में चल रहे दो दिवसीय आनलाइन स्टार्टअप बूट कैंप के द्वितीय दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपने ग्रुप के साथ उद्यमिता एवं स्टार्टअप के संबंध में नवीन एवं रचनात्मक विचार प्रस्तुत किये। बूट कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद, गुजरात से विषय विशेषज्ञ डॉ० प्राची वाषणेय एवं डा० सुमित कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप से संबंधित बिजनेस प्रपोजल बनाने के लिए प्रोत्साहित व निर्देशित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप को समझने के लिए बिज़नेस प्रपोजल बनवा कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था। छात्र-छात्राओं द्वारा दूसरे दिवस में बढ़-चढ़कर प्रपोजल बनाए गए तथा उनकी आनलाइन प्रस्तुति दी गई। मनोज निषाद, सेजल मिश्रा, शौनक उनियाल, भुवन शर्मा, अस्मित शर्मा, श्वेता दत्ता आदि छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए बिजनेस प्रपोजल में बहुत ज्यादा नवाचार व उनकी दूरदर्शिता की झलक दिखाई दी। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्टार्टअप संबंधी रचनात्मक विचारों को विषय विशेषज्ञों एवं देवभूमि उद्यमिता टीम द्वारा प्रोत्साहित किया गया एवं प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार शुक्ल ने हरिद्वार क्षेत्र के विकास में देवभूमि उद्यमिता योजना की सार्थकता पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ० स्मिता बसेड़ा ने बताया कि इस आनलाइन बूट कैंप में राजकीय महाविद्यालय हरिद्वार 75छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा उद्यमिता एवं स्टार्टअप के गुर सीखें। डॉ० स्मिता बसेड़ा ने आनलाइन बूट कैंप के विषय विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बूट कैंप के आयोजन में महाविद्यालय उद्यमिता केंद्र की टीम के मीडिया सदस्य डॉ० डॉ अर्चना रानी, डॉ निर्विन्ध्या एवं आदित्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रभावपूर्ण एवं सफल संचालन डॉ स्मिता बसेड़ा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ युवराज, डा अजय उनियाल, डा भगवती प्रसाद, डा किरन, डा प्रीतम कुमारी, डा रूबी, डा प्रियंका डा० विशाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे। बूट कैंप में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के छात्र सदस्यों आदि ने व्यवस्था बनाने एवं अन्य कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।