हरिद्वार

राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने किया भाजपा प्रत्याशी बनने पर आदेश चौहान का स्वागत, चुनाव में पूर्ण सहयोग का किया वायदा

कुलदीप राय उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(कुलदीप राय) हरिद्वार। आज शिवालिक नगर में स्थित कैंप कार्यालय विधानसभा रानीपुर में राज्य आंदोलनकारी महिलाओं ने भाजपा घोषित प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया एवं चुनाव में पूर्ण सहयोग का वायदा किया। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा की जन भावनाओं के अनुरूप वाजपेई सरकार द्वारा उत्तराखंड प्रदेश का गठन किया गया और इसी संकल्प पर बढ़ते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किए गए। प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा सभी वर्गों को खास तौर से मातृशक्ति के लिए लाभ पहुंचाने के लिए उज्ज्वला योजना हो या आगनवाड़ीयो का मानदेय बढ़ाने का हो या आशा रीतियों का वेतन बढ़ाने का कार्य किया हो। हर दृष्टि से महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, मनू रावत, तारा नेगी, सहित निशा कुकरेती, भुवनेश्वरी भट्ट, पुष्पा काला, सरोजनी रावत, लीलावती जखमोला, बुध्दि राणा,
सुमनलता ममगई, कमला रावत, ठुमा चंद, सतीश कुकरेती, दिनेश भट्ट, वचन चंद, बलराम नोटियाल आदि राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button