Blog

हरिद्वार की हर मूलभूत समस्याओं के निराकरण को संघर्षत्त है महानगर व्यापार मंडल: सुनील सेठी

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आज मायापुर स्तिथ महानगर कार्यालय पर कार्यकारणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया की अध्यक्षता में अपने पदाधिकारियों के साथ संरक्षक पूर्ण सिंह भंडारी, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन पांडे, महागर उपाध्यक्ष अशोक चावला, महानगर उपाध्यक्ष भगत सिंह, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव गणेश धामी, महानगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देते हुए फूल माला पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील सेठी ने सरकार से व्यापार नीति आयोग के गठन की मांग को दोहराते हुए कहा कि व्यापारी सरकार की आर्थिक रीड है व्यापारी के टैक्स से ही कई सरकारी योजनाएं धरातल पर उतरती है सरकार बनाने से लेकर सरकार की योजनाओं को जनता तक पोहचाने के लिए व्यापारी ही आर्थिक रूप से एक साधन है। केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार उन्हे छोटे से लेकर मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए कुछ योजनाएं ऐसी लानी चाहिए जिससे उनके परिवार की विषम परिस्थितियों में मदद हो सके। उसके लिए सरकारों को व्यापार नीति आयोग का गठन करना चाहिए जिससे व्यापारी का आकस्मिक बीमा उसके व्यापार को पुनः संचालित में सहयोग मिले। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि महानगर व्यापार मंडल समाज के जनहित के हर मुद्दे पर हमेशा आवाज उठा सरकार से मूलभूत सुविधाओं की मांग को तत्पर रहता है व्यापारियों के साथ साथ जनहित के हर विषय पर शासन प्रशासन को अवगत करवा उनके निराकरण को संघर्षत्त रहता है जिस कारण एक अलग पहचान के साथ साथ व्यापारियों एवं आमजनता में अलग पहचान बना चुका है ओर भविष्य में हम अन्य स्थानों पर भी व्यापारी हित में कार्य करने वाले युवाओं को अपने संगठन से जोड़ने का कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, जिला उपाध्यक्ष एसएन तिवारी, महानगर कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, रवि बांगा, अनिल कुमार, गौरव गौतम उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button