हरिपुर कलां में सरेआम मारपीट करने वाले चार आरोपी पहुंचे जेल, एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर
मारपीट में बुजुर्ग महिला की हुई थी मौत, पुलिस कर रही फरार आरोपी की तलाश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र हरिपुर कलां में दो पक्षों में हुई मारपीट हो गई थी, जिसमें एक पक्ष ने नशे की हालत में लोहे की रॉड से बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था जिससे बुर्जुग महिला की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया था। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी जिसमें एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। वहीं रायवाला थाना प्रभारी बी०एल भारती ने बताया कि अभी तक घटना में शामिल ऋषभ धीमान, राहुल धीमान, सचिन व अंकुर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार आरोपी विकास शर्मा की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही विकास शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी बी०एल भारती ने बताया कि किसी भी तरह से अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा।