पथरी थाना पुलिस अवैध नशे कारोबारियों पर कर रही कड़ी कार्यवाही
508 ग्राम अवैध चरस के साथ पथरी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के हेतु जिले भर में अवैध नशे के विरुद्ध पुलिस कड़े प्रयास कर रही है। वहीं पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अवैध नशे कारोबारियों पर लगाम लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें 10 जुलाई को देर रात पथरी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान कटारपुर फेरूपुर मार्ग से पुलिस टीम को एक अभियुक्त आता दिखाई दिया जिस पर पुलिस को अभियुक्त पर संदेह हुआ। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 508 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम राजकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद्र उम्र 38 वर्ष निवासी रानी गली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार बताया। वहीं पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध नशे कारोबारियों को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जाते रहेंगे। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल चौकी प्रभारी फेरूपुर, उप निरीक्षक रोहित कुमार, कां० रविन्द्र, कां० जयपाल शामिल रहे।