ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर में हुई फायरिंग मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई सख्त कार्यवाही
रमपुरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली सहित अन्य दो पुलिस कर्मी हुए निलंबित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड जनपद ऊधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बढ़ते आपराधिक मामलों को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी तरह से लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वहीं छात्र संघ चुनाव प्रकरण में दिनदहाड़े हुई फायरिंग मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं।जिसमें रमपुरा पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, एएसआई अमित कुमार व कांस्टेबल गणेश ध्यानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा निलंबित किए जाने की कार्यवाही से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। यदि किसी भी घटना में पुलिस द्वारा भी कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं।