सख्ती: होटल और ढाबे संचालकों ने नहीं किया आदेशों का पालन, भुगतना पड़ा भुगतान
कावड़ मेले को लेकर श्यामपुर पुलिस अलर्ट, संचालकों पर की चलानी कार्यवाही
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। कावड़ मेले को लेकर हरिद्वार जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही है तो वहीं थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में सत्यापन, चेकिंग अभियान चलाकर आदेशों का पालन न करने वालो पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। विगत दिनों श्यामपुर थाना पुलिस ने 14 जुलाई को थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी होटल, ढाबे के स्वामी, संचालकों के साथ श्रावण मास कावड़ मेले को सकुशल संपन्न करने के दृष्टिगत थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने होटल, ढाबों के स्वामियों, संचालको को अपने होटल में प्रोपराइटर शिप, संचालक का नाम अंकित किए जाने, रेट लिस्ट सहित सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। वही जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना पुलिस ने होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें आदेशों का ना पालन करने पर संचालकों पर चलानी कार्रवाई की गई है। वही इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर हाईवे किनारे स्थित होटल, ढाबा व रेस्टोरेंट की आकस्मिक चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान होटल, ढाबा संचालकों द्वारा निर्देशों के उपरांत भी प्रोपरटाइड में अपना नाम अंकित न किया जाना व कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया है, जिस पर उक्त संचालकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई कर 13 संचालकों के चालान किए गए हैं जिसकी धनराशि 92000 रुपए वसूली गई व माननीय न्यायालय के लिए कार्रवाई संस्थित की गई। उन्होंने कहा की संचालको को अपील करते हुए कहा कि आगे जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा बड़ी से बड़ी कार्रवाई की जाएगी।