रुड़की

विद्यार्थी अगर सच्चे मन से चाहें तो अपने लक्ष्य को कर सकते हैं सफलतापूर्वक प्राप्त: निवर्तमान मेयर गौरव गोयल

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विद्यार्थी अगर सच्चे मन से चाहे तो वह अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। आज यह कॉलेज के ही नहीं, बल्कि उन छात्राओं के परिजनों के लिए भी बेहद खुशी का पल है, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके शिक्षा के क्षेत्र में अपना व कॉलेज का नाम रौशन किया है। उक्त् विचार निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम तथा सच्चे मन से किए गए कार्यों से सफलता जरूर मिलती है, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, खेलों का अथवा अन्य कोई भी क्षेत्र। सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से दिन-रात पढ़ाई कर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़े। प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रप्रभा गुलरिया ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के मुकाबले छात्राएं इस बार भी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रही हैं, जिस पर उन्हें तथा कॉलेज को गर्व है। प्रबंधक वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं को और अधिक मेहनत कर पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि मन में संकल्प करें कि हमें बहुत ऊंचाइयों तक जाना है। इस अवसर पर कॉलेज प्रवक्ता अपर्णा जिंदल, ममता सिंह, कंचल मल्होत्रा, निधि सिंघल, आकांक्षा रस्तोगी, सोमवीर सिंह, कृष्ण गोपाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button