नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जीजीआईसी ज्वालापुर की छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। नमामि गंगे अभियान के स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पीएम जीजीआईसी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ज्वालापुर की छात्राओं ने विद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली। प्रधानाचार्य के निर्देशन में आयोजित इस रैली का उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करना था। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर गोविंद घाट, साक्षी घाट और अन्य प्रमुख घाटों तक पहुंची। छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और घाटों की सफाई की। इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, गंगा में कचरा न डालने और जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। छात्राओं ने नारे लगाकर और पोस्टर व बैनर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि “गंगा हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर है, इसकी स्वच्छता और संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अभियान में शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया, जिससे यह कार्यक्रम सफल और प्रभावशाली रहा। स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।