हरिद्वार

राजकमल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली व पोस्टर बनाकर अनिवार्य मतदान का दिया संदेश

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज को मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में दीपांशी, तानिया भड़ाना, वंशिका पाल, शिम्पी यादव, ख़ुशी पाठक ने प्रथम स्थान, राशि, सलोनी, साहिबा, नीतू ने द्वितीय स्थान और कनिका, रितिका, जूली, खुशबू, ज्योति, भावना कार्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और पोस्टर प्रतियोगिता में भावना कार्की ने प्रथम, शमा प्रवीण ने द्वितीय और ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी आवश्यक हैं। तथा विश्व में सबसे मजबूत और सशक्त लोकतंत्र के मामले में भारत का नाम सबसे ऊपर है। इसका कारण राष्ट्र के प्रति नागरिकों की कर्तव्य भावना है। लोकतंत्र में मतदान की भूमिका अहम है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सेल से ललित मोहन जोशी ने छात्र छात्राओं को कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आप सब गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाकर हमें सहयोग प्रदान करें। तथा स्वीप सेल से लक्ष्मी ममगई ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चत किए जाने हेतु तथा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप सेल) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय हरिद्वार के स्वीप सेल से मनोज धीमान तथा धर्मवीर सिंह ने भी अपने विचारो से युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य दुष्यंत प्रताप व प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, विनीत कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, आस्था यादव, नैंसी चौहान, काजल राजपूत, अंजलि सैनी, अविनाश, आदि छात्र-छात्राओं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button