छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर प्रशासनिक कार्यालय का छात्रों ने किया घेराव, बैठे धरने पर
ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया और प्रशासनिक भवन के आगे धरने पर बैठ गए। दरअसल छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले 6 सालों से छात्र संघ के चुनाव नहीं करवा रहा है, जो कि गलत है। वहीं छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा न होने तक अपना आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मांग अब जोरों पर उठने लगी है। वहीं बुधवार को छात्र संघ नेता शेखर चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर प्रशासनिक कार्यालय का घेराव किया। छात्र नेता शेखर चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने कुल सचिव कार्यालय का घेराव किया। बमुश्किल छात्र नेताओं की कुलसचिव से वार्ता हुई लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आ सका। वहीं इस बाबत पर छात्र नेता शेखर चौधरी का कहना है की छात्र संघ चुनाव बहाल कराने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है, मांग पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर शेखर चौधरी, आस्तिक यादव, विशाला अवाना, तुषार, मोंकित पुण्डीर, यश शर्मा, तुषार शर्मा, ऋषभ, आकाश आदि मौजूद रहे।