हरिद्वार

जम्मू कश्मीर स्थित छात्रावास से भागे छात्रों को किया परिजन के सुपुर्द

मौके पर भावुक दिखे परिजन, अपने बच्चों के गले लग जताया हरिद्वार पुलिस का आभार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) हरिद्वार। मुख्यालय स्तर से गुमशुदा बालक, बालिकाओं व महिला, पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन स्माइल में गुमशुदा तलाश के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा गठित A.H.T.U टीम को निरंतर दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में बीते रोज शुक्रवार को हर की पौड़ी क्षेत्र से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया।

पूछताछ करने पर ठंड में ठिठुर रहे क्रमश 11 व 08 वर्षीय दोनों बालकों ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं तथा 15 जनवरी को सांझ अपने हॉस्टल वेद मंदिर जम्मू से भाग कर रेल के माध्यम से हरिद्वार पहुंचे।

दोनों बालकों को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया तथा आवश्यक चिकित्सा जांच उपरांत दोनों बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार में आवश्यक काउंसलिंग उपरांत खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया।

पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्रयास करते हुए बच्चों के परिजनों से संपर्क होने पर दोनों बालकों के परिजन आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचे जहां एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा व एसपी/क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव द्वारा दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

खुशी के इस पल में परिजनों ने बच्चों को अपने गले से लगाकर भीगी पलकों के साथ एसएसपी डोबाल व हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।

बरामद बच्चे
1.आहिल पुत्र रोहित कुमार उम्र 11 वर्ष निवासी आंखोंड आरएस पुरा जम्मू कश्मीर
2.हिमांशु पुत्र बिरला बाली उम्र 8 वर्ष निवासी चीनानि बटनना जम्मू कश्मीर

A.H.T.U टीम हरिद्वार
1-निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव (प्रभारी)
2-मुख्य आरक्षी राकेश कुमार
3-मुख्य आरक्षी बिना गोदियाल
4-आरक्षी दीपकचंद
5-महिला आरक्षी शशि बाला
6-महिला आरक्षी गीता देवी

Related Articles

Back to top button