हरिद्वार

शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 25 पेटी देशी ओर अंग्रेजी शराब

चुनावी माहौल को देखते हुए कमाना चाहता था भारी मुनाफा, डेढ़ लाख की है कीमत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, 25 पेटी देशी ओर अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तारी किया है। आपको बता दें कि इस समय चुनावी माहौल अपने पूरे चरम सीमा पर चल रहा है, जिसको देखते हुए हरिद्वार जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने अवैध मादक पदार्थों, शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हुए हैं। वहीं जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है, मंगलवार को एक व्यक्ति को 25 पेटी अवैध देशी और अंग्रेजी शराब कीमत लगभग (डेढ़ लाख) के साथ चमगादड़ टापू के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं इस बाबत पर शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह शराब अलग-अलग स्थानों से एकत्रित की गई थी। चुनावी माहौल के दौरान, इन अवैध शराब की मांग बढ़ने पर आरोपी इसे ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना नाम मनोज पुत्र विक्रम निवासी चंडी घाट पुल के नीचे हरिद्वार बताया। जिसके पास से 25 पेटियों में कुल 1208 पव्वे (माल्टा देशी शराब और अंग्रेजी शराब सोलमेट मार्का) बरामद किए गए। आरोपित के विरुद्ध प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सत्येंद्र भंडारी, उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा, कांस्टेबल सौरभ नौटियाल और कांस्टेबल कमल मेहरा आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button