लक्सर

गन्ना विकास परिषद ने शुगर मील को भेजा पत्र

15 दिनों से ऊपर तौल केंद्र पर ना की जाए किसी भी कर्मचारी की तैनाती

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पराई सत्र की शुरुआत आगामी कछ ही दिनों में होने वाली है जिसको लेकर शुगर मिल की ओर से लक्सर क्षेत्र के गांव में क्रय केंद्र भी लगाये जा चुके हैं। वही क्रय केन्द्रो पर 15 दिन से ज्यादा किसी भी तोल कर्मचारी की तैनाती ना किये जाने को लेकर किसानों द्वारा लक्सर गन्ना विकास परिषद से मांग गई गई थी। जिस संबंध में गन्ना विकास परिषद व गन्ना समिति की ओर से लक्सर राय बहादुर नारायण शुगर मील के प्रबनधक क़ो पत्र जारी किया गया है। लक्सर गन्ना विकास परिषद के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा है, जो तोल केंद्र पर तोल बाबू 15 दिन का समय होता है इससे ज्यादा अगर वह तौल केंद्र पर रुकता है तो इसका कहि ना कहि नुकसान किसानों को होता है। उन्होंने बताया किसानों की मांग पर उनके द्वारा शुगर मील प्रबंधक़ को पत्र जारी किया गया है जिससे किसानो क़ो कोई भी परेशनी ना हो।

Related Articles

Back to top button