हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। फिल्म निर्माता सुमित अदलखा के घर पर घायल अवस्था में मिले उल्लू को उनके द्वारा सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को उल्लू सौंप दिया गया। सुमित अदलखा ने कहा कि घायल उल्लू का उपचार कर उल्लू को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए। उल्लू को लेकर अनेकों मान्यताएं समाज में बनी हुई है। उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन भी माना जाता है। तांत्रिको से भी उल्लू के किस्से कहानियां जुड़े हुए हैं। सुमित अदलखा ने वन विभाग की टीम को उल्लू सौंपे जाने पर राहत की सांस ली। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि घायल पक्षियों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। उल्लू को रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपे जाने पर क्षेत्र के लोगों ने सुमित अदलक्खा की प्रशंसा की।