हरिद्वार

फ्लाइओवरों के नीचे खाली स्थानों एवं सप्तसरोवर बंधे की व्यवस्था सुधार सौंदर्यकरण कार्य किए जाए: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य नगर आयुक्त को बताया कि पूर्व में उतरी हरिद्वार फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग निर्माण सहित खेलो के सौंदर्यकरण के विभिन्न कार्य विकास प्राधिकरण द्वारा लाखों रुपए लगा कर किए जिसमें कुछ क्षेत्र बच गया अब उसमें कई फक्कड़ो असमाजिक तत्वों के जमावड़े से शहर की खूबसूरती स्वच्छता खराब हो रही है। जिसके कारण स्थानीय निवासी हो या श्रद्धालुओं को वहा से निकलने पर गंदगी के साथ साथ अनावश्यक पार्किंग जाम से रोज रूबरू होना पड़ता है जिसके लिए बचे हुए शेष स्थल का सौंदर्यकरण किया जाना चाहिए उसने वेंडिंग जॉन सहित अन्य जनहित कार्य किए जाने चाहिए जाल लगा कर उन स्थानों को सुरक्षित किया जाना चाहिए उसमें राहगीरों के लिए सुलभ शौचालयों की व्यवस्था के साथ स्ट्रीट लाइट लगानी चाहिए। सेठी ने बताया कि सप्तसरोवर बंधे पर भी स्थानीय निवासी हो या श्रद्धालु पैदल घूमते है लेकिन कई स्थानों पर राहगीरों के लिए बैठने की बेंच से लेकर असमाजिक तत्वों द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है। ऐसे असामजिक तत्वों एवं गंगा किनारे गंदगी फेंकने वालों पर भी जुर्माना किया जाना चाहिए, और बंधे पर चार पहिया वाहनों के आवागमन तेज रफ्तार बैटरी रिक्शा के कारण दुर्घटनाएं भी होती है जिसके लिए दोनों द्वार पर रानीपुर पैदल मार्ग की तरह गेट लगाए जाएं, इसे पैदल मार्ग बनाया जाए ऐसे ही सिंहद्वार से लेकर अन्य फ्लाइओवरों के नीचे के खाली स्थान एवं अंडर पास पर भी अनावश्यक अतिक्रमण को हटा इन जगहों पर सौंदर्यकरण कार्य किए जाने चाहिएं क्योंकि कई स्थानों पर अनावश्यक कार्यों के ठिए लगा कर राहगीरों का रास्ता अवरोध किया जा रहा है वहीं पर गंदगी इकठ्ठा कर स्वच्छता को पलीता लगाया जा रहा है। उक्त ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर पौधारोपण कर नगर निगम द्वारा सौंदर्यकरण कार्य किए जाने चाहिए।। इस अवसर पर मुख्य रूप से भूषण लाल अरोड़ा, विनय कश्यप, सौरभ अरोड़ा, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button