भाजपा से की सुनील सेठी ने मेयर पद के लिए टिकट की मांग
इंदौर की तर्ज पर हरिद्वार को नंबर 1 सिटी बनाने का है इरादा: सेठी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अगर पार्टी ने जताया भरोसा तो हरिद्वार नगर निगम से मुझे कोई घोषणा पत्र देने की जरूरत नही मेरा लक्ष्य और उद्देश्य इंदौर शहर है जिसका विकास जनता देख ले वो सभी सुविधाए नगर निगम जनता से लेकर निगम के कर्मचारियों को देनी मेरी प्राथमिकता होगी। बिना किसी को विस्थापित किए बिना किसी छोटे बड़े व्यापारी का व्यापार प्रभावित किए बिना वो हर सुविधा जो निगम से जनता को व्यापारी को मिलनी चाहिए वो हर एजेंडा उनका संकल्प है। वो हर योजना जिससे हरिद्वार की जनता वंचित रही वो उनके द्वार पर लाना मेरा लक्ष्य होगा ये मेरा जनता से व्यापारियों से वादा है। निगम के अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करवाना और स्थानीय निवासियों को निगम में रोजगार देना मेरी प्राथमिकता होगी। निगम कर्मचारियों के लिए पेंशन से लेकर एक अच्छा फंड जिससे उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो उनके लिए निशुल्क बीमा समेत हर सुविधा निगम कर्मचारी हो या हरिद्वार की जनता या व्यापारी सभी के लिए निगम से देनी मेरी प्राथमिकता में शामिल होगा। सेठी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में किसने क्या किया ये मेरा विषय नही मैं क्या कर सकता हु उसके लिए मैं तैयार हु और हरिद्वार की जनता को विश्वास दिलाता हु कि हरिद्वार नगर निगम से उन्हे निराश नही होना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी उनकी विचारधारा है और शीर्ष नेताओं से उनकी मांग कि वो सीट निश्चित उनकी झोली में डालते हुए सभी वार्डो में भी विजय का झंडा लहराएंगे। पार्टी सर्वे करवा जनता के बीच के व्यक्ति को जनाधार व्यक्ति को मोका दे हरिद्वार के लिए संघर्ष करने वाले मोका दे प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, सोनू चौधरी, नाथीराम सैनी उपस्थित रहे।