जनहित में मोतीचूर स्टेशन का हो विस्तारीकरण: सुनील सेठी
उतरी हरिद्वार सहित हरिपुर कला की स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं के लिए मोतीचूर स्टेशन का कायाकल्प बनेगा सौगात

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने रेलवे बोर्ड सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह से रखी मांग। सुनील सेठी की मांग का समर्थन करते हुए समाजसेवी नरेश गिरी एवं अनिल कुमार, मनोज कुमार ने कहा कि स्टेशन के कायाकल्प विस्तारीकरण से होगा सभी को लाभ भीड़ का दवाब बढ़ने पर यात्रियों उतरी हरिद्वार की जनता को जाम में न फंसते हुए इस स्टेशन का मिलेगा लाभ हर ट्रेन का हो इस स्टेशन पर स्टॉपेज। व्यापारियों के व्यापार बढ़ने से लेकर स्थानीय जनता श्रद्धालुओं को हरिद्वार स्टेशन की अधिक दूरी से बचने एवं आवागमन में आने वाले अधिकतम खर्च से मिलेगी राहत। सुनील सेठी ने कहा इस जनहित विषय पर हर स्तर संभव प्रयास कर इस मांग को धरातल पर उतारने को हर संभव प्रयास किया जाएगा जिससे सभी को इस स्टेशन का लाभ मिल सके।