चाइनीज मांझे से हो रही जनहानि के लिए जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो: सुनील सेठी
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बसंत पंचमी के बाद जारी लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए जिम्मेदार उन सभी लोगों पर जो इसका उपयोग कर रहे थे, या विक्रय कर रहे थे या जिन्हें प्रशासन ने छोटे छोटे मुकदमे जुर्माना लगा छोड़ दिया ऐसे लोगों पर जन हत्याओं जन हानि की जिम्मेदारी तय करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सेठी ने कहा कि जिस प्रकार जानलेवा चाइनीज मांझा कोहराम मचा रहा है किसी के घर का चिराग बुझ गया तो कोई जिंदगी भर के लिए अपाहिज बन गया, उसके लिए जो भी जिम्मेदार लोग हो चाहे वो आयात कर्ता हो या निर्यात कर्ता चाहे उत्पादन कर्ता फैक्ट्री वाला सभी पर इन सभी हत्याओं की जिम्मेदारी तय करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करे प्रशासन क्योंकि इतनी जागरूकता इतने छापेमारी के बाद भी अगर कोई व्यक्ति चंद लालच के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करे तो वो जानबूझकर इस पाप को कर रहा है। जिसकी सजा उसके लिए सख्त होनी चाहिए अन्यथा हर वर्ष ये जानलेवा मांझा कोहराम मचाता रहेगा और लोग अपनी जान गवाते रहेंगे। साथ ही जिम्मेदार व्यापार मंडलों से ऐसे व्यापारियों के बहिष्कार करने के साथ जनता से अपील की है कि जनहित में जहा भी ये मांझा पड़ा दिखे इसे आग लगा नष्ट करे।