हरिद्वार

स्ट्रीट लाइट के नाम पर जनता के लाखों रुपए का हो रहा दुरपयोग: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार मदन कौशिक एवं नगर आयुक्त को पत्र सौंप अवगत करवाते हुए बताया कि लाखों रुपए की एक एक स्ट्रीट लाइट जो जनता श्रद्धालुओं को समुचित पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए लगाई जा रही है उनकी जांच की जाए क्या वो उचित स्थानों पर लगाई जा रही जिसका लाभ जनता को मिल सके। सेठी ने बताया कि पिछले कई दिनों से कई स्थानों से शिकायतें प्राप्त हो रही कि जिन स्थानों के लिए स्ट्रीट लाइट पास हुई जिन स्थानों कर पथ प्रकाश की ज्यादा आवश्यकता थी जहा से उसकी रोशनी का लाभ चारो तरफ स्थानों को जनता को मिलता उन स्थानों को बदलकर अनावश्यक स्थानों पर लगा नगर निगम एवं सरकार के पैसे का दुरपयोग हो रहा है जिससे जनता में रोष है कि एक तरफ सरकार द्वारा कई करोड़ों की स्ट्रीट लाइटे जनता के लिए दी जा रही है लेकिन उनको अनियोजित तरीके अनावश्यक स्थानों पर लगा जनता के पैसे का दुरपयोग किया जा रहा है। सेठी ने विधायक मदन कौशिक को पत्र में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है कि निगम अधिकारियों से कहे कि वो फील्ड में उतरकर स्वयं जांच करे और देखे कि क्या स्ट्रीट लाइट लगाने में मानकों का ध्यान रखा गया है और कितनी लाइटे आई कहा कहा गई उसकी जांच करे स्वयं स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कैसे एक आम इंसान को एक छोटी सी लाइट की रोशनी से वंचित होना पड़ रहा है, और कैसे अनावश्यक स्थानों पर कई लाख की स्ट्रीट लाइट लगा जनता का शोषण किया जा रहा। जिन स्थानों से समुचित पथ प्रकाश जनता को नहीं मिल सकता वहा किसी अनुमति से जनता के पैसे की स्ट्रीट लाइट लगवाई जा रही है इसकी जांच की मांग करते है, अगर कोई ठोस समाधान निगम द्वारा नहीं किया जाता तो मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से स्ट्रीट लाइट घोटाले की बड़े स्तर पर जांच की मांग रखी जाएगी। विधायक मदन कौशिक ने महानगर व्यापार मंडल को आश्वाशन देते हुए नगर आयुक्त से वार्ता कर जनहित में समुचित सार्वजनिक स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था की बात कही जिससे जनहित में पथ प्रकाश का लाभ जनता को श्रद्धालुओं को मिल सके। मांग करने वालो में एस के सैनी, अभिनव चौरसिया, प्रीत कमल, सुनील मनोचा, अनिल कोरी, भूदेव शर्मा मुख्य रहे।

Related Articles

Back to top button