हरिद्वार

हरकी पैड़ी के आसपास सहित समस्त गंगा घाटों सहित हरिद्वार में बड़े स्तर पर चलाया जाए सत्यापन अभियान: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से की मांग हरकी पोड़ी के आस पास भिखारियों के रूप में बढ़ते असमाजिक तत्वों की संख्या हरकी पोड़ी की सुरक्षा के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुसीबत। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार पुलिस द्वारा हर रविवार को चलाए जा रहे सत्यापन अभियान की सराहना करते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से हरकी पोड़ी के आस पास सहित उतरी हरिद्वार मध्य हरिद्वार गंगा घाटों पर विशेष अभियान चलाए जाने की मांग की। सेठी ने बताया कि हरकी पोड़ी पर भिखारियों के रूप में असमाजिक तत्वों की संख्या बढ़ती जा रही ऐसा ही हाल उतरी हरिद्वार सहित मध्य हरिद्वार के गंगा घाटों का है जहां बिना सत्यापन बिना जांच असमाजिक तत्व पड़े रहते है नशा करते है आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए कई बार यात्रियों के साथ मारपीट तक कर डालते है ऐसे असमाजिक तत्व हरकी पोड़ी की सुरक्षा के दृष्टिकोण भी घातक है जो अब यात्रा सीजन में ओर बढ़ जायेंगे ऐसे लोगों को इन जगहों से हटाया जाना बहुत आवश्यक है जिसके लिए एक बड़े अभियान की जरूरत है जिसमें नगर निगम को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए जिसके लिए नगर आयुक्त से भी जल्द मिलकर इस समस्या पर वार्ता करेंगे। अंग करने वालो में मुख्य रूप से व्यापारी नेता सतेंद्र झा, प्रीत कमल, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी, महेश कालोनी, राजू जोशी, राकेश सिंह, रवि बांगा, सोनू चौधरी, एसएन तिवारी, एसके सैनी, पवन पांडे, सचिन अग्रवाल रहे

Related Articles

Back to top button