स्थानीय निवासियों, व्यापारियों की सुरक्षा हेतु मुख्य बाजारों पर फोर्स जाए बढ़ाई: सुनील सेठी
अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी, जिला महामंत्री संजय त्रिवाल, पूर्व पार्षद कन्हैया ख़ेवरिया, मनीष गुप्ता एवं व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से पुलिस प्रशासन को मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कावड़ यात्रा में माहौल खराब कर स्थानीय जनता एवं व्यापारियों को भयभीत करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की मांग रखी। महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि आने वाले 5 दिन में भारी संख्या में कावड़ियों के आने का अनुमान है जो पिछले रिकॉर्ड से ज्यादा हो सकते है शुरुवात से ही चुनौती पूर्ण बनता जा रहा कावड़ मेला कुछ अराजक तत्वों द्वारा खराब किया जा रहा है। अनेकों मार्गों से गुजरने वाली अरबों रुपए का छोटे बड़े व्यापारियों को व्यापार देने वाली आस्था धर्म की इस यात्रा पर पहले कभी ऐसी घटनाएं शुरुवात से देखने को नहीं मिली लेकिन इस बार एकाएक बढ़ती घटनाएं मारपीट कावड़ यात्रा पर प्रश्नचिन्ह लगाने का कार्य कर रही है। इस यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।हमारा मानना है कि किसी भी रूप में हरिद्वार की गरिमा खराब न हो इसके लिए फोर्स की संख्या बाजारों में बढ़ाई जाए जिससे अराजक तत्वों की पहचान हो सके। शिवभक्तों से भी अपील करते है कि धैर्य का परिचय देते है पवित्र कावड़ यात्रा को संपन्न करे। जिससे पवित्र यात्रा पर कोई दाग न लगे। प्रशासन को मेला सकुशल सम्पन्न करवाने अराजक तत्वों की पहचान के लिए सभी जिला प्रशाशन पुलिस प्रशासन के साथ खड़े है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनील सेठी, संजय त्रिवाल, कन्हैया ख़ेवरिया, तेज प्रकाश साहू, मनीष गुप्ता रहे उपस्थित।