हरिद्वार

एचआरडीए सचिव को सौंपा ज्ञापन, सौंदर्यकरण को लेकर की मांग: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ विकास प्राधिकरण सचिव मनीष सिंह को पत्र सौंप कर फ्लाइओवरों के नीचे गंदगी, फक्कड़ो असमाजिक तत्वों के कारण बदहाल स्थिति से अवगत करवाते हुए जनहित में सौंदर्यकरण की मांग रखी। सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार शांतिकुंज, पावन धाम फ्लाई ओवर के नीचे पूर्व में विकास प्राधिकरण द्वारा पार्किंग सहित खेल कूद के लिए स्थान चिन्हित किए, जिस पर कार्य भी पूर्ण हो चुके है। लेकिन इसके साथ अन्य क्षेत्र में कार्य न होने से भूपतवाला के इन फ्लाइओवरों के नीचे गंदगी फक्कड़ द्वारा मल मूत्र नशे करके स्थिति खराब की जा रही है। जिससे शहर की स्वच्छता खराब हो रही है। वहीं इन फ्लाइओवरों के नीचे ऐसे सौंदर्यकरण जनहित के कार्य किए जाए जिससे शहर स्वच्छ सुंदर बने स्थानीय निवासियों सहित श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिले। इसके साथ ही राहगीरों खेल कूद के आने वाले बच्चों पार्किंग में आने वाले राहगीरों के लिए शौचालयों की पानी के प्याऊ की भी समुचित व्यवस्था की जाए जिससे अनावश्यक गंदगी न हो। ज्ञापन सौंप मांग करने वालो में मुख्य रूप से युवराज बिष्ट, भूषण लाल अरोड़ा, सौरभ अरोड़ा, प्रीत कमल, सोनू चौधरी, रमन सिंह, राजू जोशी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button