हरिद्वार

सभी वर्गों के साथ मध्यम वर्गीय के लिए बेहतरीन बजट: सुनील सेठी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट पर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने वित मंत्री को बधाई देते हुए सभी वर्गों विशेषकर मध्यम वर्गीय को शुभकामनाएं देते हुए जनता के हित में एक बेहतरीन बजट बताया। सुनील सेठी ने कहा कि 12 लाख तक आय पर टैक्स की छूट पर हर मध्यम वर्गीय व्यक्ति में खुशी की लहर है। हर वर्गीय व्यक्ति के हिसाब से जारी बजट जनता की भावनाओं पर खरा है वित मंत्री द्वारा जारी बजट सभी का ध्यान रखते हुए जारी किया गया वरिष्ट जनों का भी ध्यान रखा गया है। जिसके लिए वित मंत्री बधाई की पात्र है एक अच्छे बजट के लिए महानगर व्यापार मंडल जिला हरिद्वार वित मंत्री को बधाई देता है।

Related Articles

Back to top button