हरिद्वार के हर वर्गीय पंजाबी को एकजुट कर सर्व समाज हितों की बात करने वाले संगठन की जल्द रखी जाएगी नींव: सुनील सेठी
नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। समाजसेवी सुनील सेठी ने हरिद्वार के हजारों पंजाबियों को एकजुट कर सर्व समाज हित एक संगठन बनाने की घोषणा की, जिस पर जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। सुनील सेठी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि सिर्फ एक वर्ग विशेष की नहीं बल्कि हर वर्ग विशेष की बात करना उनके हितों को संघर्ष कर उनका निवारण करना ही किसी संगठन का कार्य होना चाहिए कई वर्षों का इतिहास है। गुरुगोविंद सिंह जी लेकर गुरुनानक जी ने हर धर्म की बात कही समाज की सेवा करते करते अपने बलिदान दिए आज भी पूरे देश में पंजाबी किसी न किसी रूप में सेवा का कार्य कर रहा है। ऐसे समाज से जुड़े समाजसेवी साथियों को जोड़कर हर वर्गीय समाज को साथ लेकर एक संगठन की नींव रखने का कार्य किया जाएगा जिसमें सभी विचारधारा के लोग शामिल होंगे, और सभी के सहयोग प्रयास से हर समस्या के निराकरण आम इंसान तक हर घर तक इस संगठन को पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जिसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है जल्द ही उसे धरातल पर उतारा जाएगा।।









