हरिद्वार

नहीं थम रहा सीवर कार्यदायी संस्था की अनियमिताओं का कार्य: सुनील सेठी

लापरहवाही कमियों से हो रहे कार्य से जनता बेहद परेशान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सीवर कार्यदायी संस्था पर घोर लापरहवाही से कार्य करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन उत्तराखंड सरकार से एजेंसी पर कार्यवाही की मांग की। सेठी ने बताया कि एजेंसी बड़े हादसों को न्योता दे रही है जगह जगह खोदकर छोड़े गए गड्ढे अब जनता के लिए मौत के गड्ढे बनते जा रहे है पूरे उतरी हरिद्वार में हालत खराब है अभी कुछ दिनों में बारिश होने पर इन सड़को से भारी दुर्घटनाएं होनी संभावित है उनकी जिम्मेदारी कौन लेगा। एजेंसी तानाशाही रवैया अपना रही है स्थानीय निवासियों व्यापारियों के रोष को देखते हुए भी अपना कार्य घोर लापरहवाही से लीपा पोती कर रही है जिसका बड़ा नुकसान परिणाम मिलेगा। अनुभवहीन एजेंसी सरकार की छवि भी जनता के सामने धूमिल करने का कार्य कर रही है। जिसके लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई जगह की फोटो वीडियो के साथ साझा करते हुए इस एजेंसी पर सख्त कार्यवाही की मांग रखी गई है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से अनिल कोरी, महेश चन्द, दीपक उप्रेती, हरीश साहनी, शलभ गुप्ता, लाल जी यादव, राजू जोशी, एस एन तिवारी, राकेश सिंह, महेश कालोनी, भूदेव शर्मा, राहुल अरोड़ा, महेश गर्ग और नंदन सिंह रहे।

Related Articles

Back to top button