हरिद्वार

हरिद्वार में बड़े स्तर पर सत्यपान अभियान की जरूरत: सुनील सेठी

हरकी पौड़ी पर भी भिखारियों के रूप में असमाजिक तत्वों का डेरा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से हरिद्वार शहर विशेषकर हरकी पोड़ी के पास उतरी हरिद्वार घाटों, पार्किंगो के आस पास वृद्ध स्तर पर सत्यपान अभियान चलाने की मांग की। सेठी ने कहा कि कल जिस पर एक कबाड़ी द्वारा हत्या की गई उससे जनता में भय का माहोल है असमाजिक तत्वों की बढ़ती आबादी भविष्य के लिए हरिद्वार के लिए खतरा है ऐसे असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। चंद पैसे के लालच में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाते है पार्किंग हो गंगा किनारे घाट हरकी पोड़ी के आस पास असमाजिक तत्वों की भरमार है जो नशे में जनता श्रद्धालुओ के साथ बत्मीजी भी करते है और नशा कर लड़ते झगड़ते रहते है रोजाना की ऐसी घटनाए आम हो गई है इसके लिए एक बड़े स्तर पर असमाजिक तत्व अतिक्रमण अभियान चलाना चाहिए।मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, दीपक कुमार, नाथीराम सैनी, जितेंद्र चोरसिया, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, प्रीत कमल सारस्वत रहे।

Related Articles

Back to top button