लो जी डेंगू की शुरुआत स्थान सूरज नगर ज्वालापुर, बीमारियों को दे रहा दावत
स्वच्छ भारत, स्वच्छ अभियान की धज्जियां, क्षेत्रवासी परेशान
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत, स्वच्छ अभियान के लिए जाने जाते हैं तो वहीं स्वस्थ भारत, स्वच्छ अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं शहरी विधायक क्षेत्र अंतर्गत सूरज नगर ज्वालापुर की जहां लोगों को गंदे पानी के ऊपर से घर जाना पड़ रहा है।
वहीं क्षेत्र वासियों का आरोप है कि कई बार क्षेत्रीय पार्षद सहित नगर विधायक को भी इसकी सूचना दे दी गई है उसके बावजूद भी कई दिन बीत जाने के बाद भी स्वच्छ भारत, स्वच्छ अभियान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने वाला अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
वहीं इस बाबत पर सूरज नगर निवासी चिराग अरोड़ा ने बताया कि नाली का गंदा पानी लोगों के घर में घुस रहा है, और डेंगू, मलेरिया जैसी कई बीमारियों को दावत भी दे रहा है। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है, जिसके चलते बच्चों को भी घरों में कैद करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसकी सूचना हमने वार्ड पार्षद, सहित नगर विधायक को दी थी, पर उसके बावजूद भी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है।
जिसके चलते क्षेत्र वासियों में आक्रोश पनप रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या खबर का संज्ञान लेते हुए वार्ड पार्षद सहित संबंधित विभाग के आलाअधिकारी इस समस्या का समाधान कर पाते हैं या नहीं, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा, या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत, स्वच्छ अभियान की धज्जियां लगातार ऐसी ही उड़ाई जाएगी यह एक अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है।