सुराज सेवादल का हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। 25 सितंबर को सुराज सेवादल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय हरिद्वार में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हरिद्वार जिले के ब्लॉक नारसन के गांव पीरपुरा परगना मंगलौर तहसील, रुड़की जिला हरिद्वार में बिना नक्शा पास कराए तीन सेट रियासी पक्का मकान का निर्माण हाईवे के समीप मंगलौर बाईपास पर पीरपुरा में कर लिया है। जिसका कोई नक्शा पास नहीं कराया गया है, और ना ही डेवलपमेंट चार्ज आदि जमा भी नहीं कराया गया है। जिससे लाखों रुपए का चुना सरकार को लगाया गया है। अपनी दबंगता के कारण गांव के सीधे सज्जन लोगों में खौफ पैदा करने के साथ-साथ पुलिस के कुछ अधिकारियों से सांठ-गांठ कर गलत कार्य को बढ़ावा देता है, तथा पीरपुरा अंडरपास के पास एक दुकान भी चला रखी है। और इनका कोई भी नक्शा पास नहीं कराया है, इसी के साथ-साथ कुछ दिन पूर्व विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों अधिकारियों ने अवैध रूप से चल रहा होटल को चीज कर दिया है, मगर सीज होने के बाद भी अवैध रूप से संचालित करने की कोशिश की जा रही है, ऐसी दशा में सरकार में विभाग की आंखों में धूल झोंक कर बिना नक्शा पास कराए मकान बना लिए है जिनको हर सूरत में तुड़वाया जाए और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। ये मांग सूराजसेवा दल द्वारा विभाग के माध्यम से सरकार से की हैं यदि निष्पक्ष न्यायिक जांच कर बिना नक्शा पास निर्माण को तुड़वाया नहीं जाता है तो इसके खिलाफ प्रदेश भर में सुराज सेवा दल धरना प्रदर्शन कर सरकार को अवगत कराने का काम करेगा। इस संबंध में यही यदि कोई अनहोनी होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी ये सुराज सेवादल द्वारा प्रदेश सरकार ज्ञापन भेजा गया है। पीरपुरा प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इंतजार ने भी धरना स्थल पर संबोधित किया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जमकर बरसे। इस धरना प्रदर्शन में सुराज सेवा दल केसुराज सेवादल के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता आशीष दीक्षित, प्रेद्श उपाध्यक्ष अजय मौर्य, प्रदेश संगठन मंत्री अतीश मिश्रा, रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र राघव, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह, हरिद्वार विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, रानीपुर विधानसभा उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, शिवालिक नगर अध्यक्ष मोनू पाल, रावली महदूद वार्ड अध्यक्ष सचिन शर्मा, अशोक पाठक, सर्वेश, रवि, हमारी मात्र शक्ति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमानी अग्रवाल, नेहा राघव, सोनम, परमजीत कौर, उषा पाठक, संजू, सिरया, माया, रीकू सिंह,सुधा शर्मा, रीता, उर्मिला, विनोद देवी, बबली, रचना, लक्ष्मी, संगीता, वंदना शर्मा, पूर्व लंढोरा चैयरमैन मोहम्मद मुर्तजा, बुक्कनपुर प्रधान जुल्फिकार अली, बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि साबिर राणा, ग्राम खटका उपप्रधान नफीस अहमद, रहीस अहमद मुकर्रबपुर पिरान कलियर, मुर्तजा, प्रधान मुजफ्फर अली, डा० फैजान अली, अलिजान, हिफाजत, हाजी इरफान अहमद, उस्मान अहमद, रहीस अहमद, साजिद अली, सत्तार अली, पाल्ल, कुर्बान अली, नफीस अहमद, मुर्सलीन, जावेद, नावेद, नौशाद अली, नईम, हारून, नावेद अली, जावेद अली, मुस्तकीम आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।