
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत ड्रग्स विभाग द्वारा लगातार मेडिकल स्टोरों पर निरीक्षण किया जा रहा है, और साथ ही मेडिकल स्टोरों पर अनियमितता पाए जाने पर स्टोर संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है।
वहीं मंगलवार को शिवालिक नगर क्षेत्र में न्यायालय के निर्देशों पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर और ड्रग्स कंट्रोल विभाग ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दवाइयों के रखरखाव, एक्सपायरी डेट और नशीली दवाओं के रिकॉर्ड की जांच की। सचिव सिमरनजीत कौर ने बताया कि कुल सात मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर साफ-सफाई न होने पर उसे तत्काल बंद करवाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं एक अन्य स्टोर पर फार्मासिस्ट को बदलने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि सभी स्टोर संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे एक्सपायरी दवाइयां किसी भी ग्राहक को न बेचें और इस बात का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने निरीक्षण के दौरान नारकोटिक्स दवाइयों की जानकारी रजिस्टर में नोट करने के भी निर्देश दिए। साथ ही, दवाइयों को सही तरीके से स्टोर करने और काउंटर पर एक्सपायरी दवाइयां न रखने के लिए भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान एक दवा कंपनी का भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और लापरवाही बरतने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।