हरिद्वार

गौरक्षा व धर्म प्रचार के लिए सदैव समर्पित रहे स्वामी कल्याणानंद सरस्वती: मदन कौशिक

श्रद्धापूर्वक मनायी गयी ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज की नवम पुण्यतिथि

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री मानव कल्याण आश्रमों के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज की नवम पुण्यतिथि श्री मानव कल्याण आश्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती महाराज की अध्यक्षता व महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती के संचालन में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज त्याग, तपस्या व धर्म परायणता की साक्षात् प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने गौरक्षा की अलख जगाते हुए जेल यात्रा तक की थी। हरिद्वार, अहमदाबाद व बद्रीनाथ में स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम सनातन हिन्दू धर्म को उन्हीं की ही देन है, जो सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों का केन्द्र बने हुए हैं।
विधायक मदन कौशिक ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी कल्याणानंद सरस्वती महाराज का समूचा जीवन गौरक्षा व धर्म प्रचार के लिए सदैव समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि उनका विशाल व्यक्तित्व सदैव से संत समाज को प्रेरणा देने का कार्य करता रहा है। हरिद्वार में शंकराचार्य चौक की स्थापना हो या फिर बद्रीनाथ स्थित श्री मानव कल्याण आश्रमों की व्यवस्था रही हो, उन्हांेने सदैव उदार मन से धर्म की सेवा की है। उन्हांेने श्री शंकराचार्य स्मारक समिति के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। उन्हीं की परम्परा को वर्तमान में ललिताम्बा देवी ट्रस्ट व उनके पदाधिकारी पूर्ण मनोयोग से आगे बढ़ा रहे हैं। श्री ललिताम्बादेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज ने तीर्थयात्रियों की सुविधार्थ विषम परिस्थितियों में 1970 में बद्रीनाथ धाम में आश्रम की स्थापना कर वहां से सेवा प्रकल्पों का संचालन किया। संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज को नमन करते हुए कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम धर्म प्रचार, मानव सेवा और धार्मिक अनुष्ठानों का प्रारम्भ से ही केन्द्र बिन्दु रहा है। स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज के समय से ही यहां पर संत सेवा, अतिथि सेवा और मानव सेवा के प्रकल्प निरन्तर संचालित हो रहे हैं। उन्हांेने कहा कि स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज ने आजीवन गंगाजल का सेवन करते हुए अपने प्रवचनों से समाज को सार्थक दिशा देने का कार्य किया। महंत दुर्गेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज ने गौ रक्षा हेतु देश भर में जन जागरण आन्दोलन चलाया। साथ ही हरिद्वार में शंकराचार्य जयन्ती समारोह का शुभारम्भ यहीं से हुआ। वास्तव में गुरूजनों की परम्परा को श्री मानव कल्याण आश्रम व ललिताम्बा देवी ट्रस्ट संतजनों के आशीर्वाद से आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रेणुका बेन एल०ठक्कर, मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी, स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी कमलानन्द, स्वामी हंसानन्द, पं.संतोष ध्यानी, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, महेन्द्र, विनित गिरि, संजय वर्मा आदि सहित संतजनों ने ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Related Articles

Back to top button